Chasing a target of 176 runs Kolkata lost their first wicket in Chis Lynn as AB de Villiers took a superb catch to dismiss the KKR opener. Royal Challengers Bangalore posted 176/7 in their 20 overs after being put into bat in their Indian Premier League match against Kolkata Knight Riders. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
कोलकता के मैच के शुरुवाती ओवरों में पहला झटका लग गया, क्रिस लिन सस्ते में आउट हो गए | क्रिस वोक्स की गेंद पर पर उन्होंने अपना विकेट खो दिया | डिविलियर्स ने शानदार कैच पकड़कर क्रिस लिन को पवेलियन लौटा दिया | आपको बता दें की क्रिस लिन ने 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए | क्रिस वोक्स को ये कामयाबी मिली है जिसकी वजह से शुरूआती ओवर्स से ही मैच का रोमांच बढ़ गया है | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो